देवरिया, जून 4 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को बरहज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात को लवरछी- रगड़गंज रेलवे क्रॉसिंग देईडीहा ढाला के पास दबोच लिया। वह बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है, उसके विरूद्ध पशु तस्करी का भी मुकदमा दर्ज है। बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के धोवबल पटखौली निवासी सियाराम गुप्त पुत्र स्व. लाखू शाह के विरूद्ध जिले की मईल पुलिस ने गौ- तस्करी के मामले में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है, कार्रवाई होने के बाद से वह फरार चल रहा था। जिसके गिरफ्तारी के लिए एसपी ने उसके विरूद्ध 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मंगलवार की रात को बरहज के लवरछी- रगड़गंज रेलवे क्रॉसिंग देईडीहा ढाला के पास उसके होने की पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद बरहज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने उस...