बागपत, जनवरी 14 -- छपरौली। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि बुधवार की शाम छपरौली थाना पुलिस छपरौली-कुरड़ी मार्ग पर चैकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार पुलिस को देखकर यमुना के रास्ते से भागने लगा। रास्ते में रेत में उसकी बाइक रेत में फिसल गई। जिसके बाद उसने पुलिस कर्मियों पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने फायर किया, तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी।जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इमरान पुत्र रहीसुद्दीन निवासी ग्राम मवीकला थाना हाल पता जाटल रोड मारला चौक पानीपत हरियाणा बताया। पुलिस को उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इमरान 25 हजार रुपये का इनामी है। आरोपी गैंगस्टर के मुकदमें में फरार चल रहा था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्...