गाजीपुर, नवम्बर 5 -- सैदपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के भीमापार के जोगीवीर पुलिया के पास मंगलवार की रात कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने 25 हजार के इनामी गुलशन यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वांछित के दाहिने पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में सैदपुर सीएचसी ले जाया गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस सहित एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल बरामद किया है। सैदपुर क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि स्वाट टीम और सैदपुर थाना पुलिस संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सैदपुर-बहरियाबाद रोड पर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से जा रहा एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लग...