बांका, फरवरी 14 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र में हत्याकांड के लिए चर्चित नगरडीह गांव के दोहरे हत्याकांड के नामजद 25 हजार के इनामी अपराधी अनिल पंजियारा को गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने सुरक्षा बलों के साथ टेक्निकल सेल के सहयोग से गुप्त सूचना पर उसके घर पर छापेमारी कर की। थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर दो हत्याकांड सहित आठ मामले दर्ज हैं। जो पिछले करीब एक दशक से घर से फरार चल रहा था। जिस पर 25 हजार का इनाम है। जिसे गुरुवार की शाम करीब 7 बजे गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया। पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया की कांड संख्या 357/16 एवं 474 /16 हत्याकांड के बाद वह घर छोड़कर फरार ...