सोनभद्र, सितम्बर 2 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के धौकी नाला के पास सोमवार की रात 25 हजार के इनामी अपहरण के आरोपी को मुठभेंड़ में गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी ने रविवार को टाफी देने के बहाने छह वर्ष की बालिका का अपहरण किया था। हालांकि पुलिस ने सोमवार को बालिका को बरामद कर लिया था तथा आरोपी फरार हो गया था। पिपरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पिपरी के गांधी नगर रेलवे मार्केट स्टेशन वार्ड एक निवासी दिनेश मेहता ने बताया कि मोहल्ले के ही सोमारू गुप्ता के घर में पिछले दो दिनों से एक अनजान युवक आकर ठहरा हुआ था। वह बच्चों को टॉफी और बिस्कुट बांट रहा था। उसक...