झांसी, नवम्बर 26 -- शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में गुजरी 13 नवंबर को अधेड़ की हत्या और युवक को मरणासन के मामले में मुठभेड़ में पुलिस ने मुख्य आरोपी को धर-दबोचा। जवाबी कार्रवाई में गोली से वह घायल हो गया। उसने केबिल से गला दबाकर अपने मौसा की हत्या की थी। इसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। उसके पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद किया गया है। उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी निवासी रमेश प्रजापति (50) बीती 13 नवंबर को अपने बेटे प्रियांशु के साथ घर पर थे। उनकी पत्नी व बेटे परिवार में शादी समारोह में गई थी। तभी उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। उन्हें बचाने आए बेटे को मरणासन्न कर दिया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिश्तेदार जीतेंद्र प्रजापति उर्फ जीतू समेत तीन पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी कड़ी में बीती देर रात कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाल ...