गंगापार, जुलाई 19 -- गंगानगर के कई थानों में लूटपाट करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर उनके पास से नकदी, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस ने 20 मई को रिकवरी एजेंट से की गई दिनदहाड़े लूट की घटना में आरोपी और 25 हजार का इनामी बदमाश अश्वनी भारतीय को गिरफ्तार किया है। पुलिस लिखापढ़ी पढ़ी कर कोर्ट में चालान भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 20 मई को थरवई के मनेथू गांव से वसूली कर लौट रहे रिकवरी एजेंट शशि कुमार मिश्रा को बाइक सवार बदमाशों ने कनेहटी गांव के पास एक ईट भट्ठा के सामने तमंचा सटाकर 85700 रुपये लूट लिया था। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से खलबली मच गई। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल सुमित भारतीया निवासी मनेथू थाना थरवई और मोहम्मद साहिल उर्फ हाइड्रा निवासी चिरौड़ा थाना फूलपुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पुलिस उनके पास स...