हाथरस, जुलाई 4 -- बेसिक शिक्षा विभाग के नियमों के चलते आराम से नौकरी कर रहे थे शिक्षक अब विद्यालयों के विलय हो जाने पर शिक्षको को करनी होगी मशक्कत कम नामांकन वाले विद्यालयों को विलय किये जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। जिले के 25 स्कूल ऐसे थे जहां तैनात शिक्षक व शिक्षिकाएं सिर्फ दस-दस बच्चों के सहारे अपनी नौकरी चला रहे थे। पिछले दिनों बीएसए ने इन 25 विद्यालयों को विलय कर दिया। यहां तैनात शिक्षक अब दूसरे विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ायेंगे। हर साल करोड़ों रुपया अधिकारी पानी की तरह बच्चों की शिक्षा पर खर्च करते है। जनपद में 1235 प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए करीब पांच हजार से शिक्षक व शिक्षिकाएं तैनात है। कम नामांकन वाले विद्यालयों को विलय किए जाने के निर्देश...