गाजीपुर, मई 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। कृषि उपनिदेशक अतींद्र सिंह ने बताया कि नौ विकासखंडों में 25 सौ हेक्टेअर क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती कराये जाने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है। इसके लिए इच्छुक किसान विभाग से संपर्क कर सकते है। किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रति एकड 4000 रूपया प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी। रासायनिक उर्वरको के स्थान पर रसायनमुक्त खाद के प्रयोग को बढावा दिया जायेगा। इसके लिए 100 कृषि सखियो का प्रशिक्षण भी कृषि विज्ञान केन्द्र पर कराया जा चुका है। इस योजना में 6250 इच्छुक एवं उत्साहित किसानों को शामिल किया जाएगा। प्राकृतिक खेती मे ग्राम संगठन, एफपीओ को भी सम्मिलित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...