पटना, अक्टूबर 23 -- बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किए जाने के बाद विपक्ष की ओर से एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा बताने की मांग कर दी। इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार के लोग 2025 से 30 तक नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने महागठबंधन के सीएम चेहरा तेजस्वी पर भ्रष्टाचार और घोटाले में लिप्त रहने का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा कि लंबे समय तक पद पर रहने के बावजूद नीतीश की छवि बेदाग है। राज्यसभा सांसद संजय झा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "आज विपक्ष ने जिनको (तेजस्वी) मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है, वे भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं, नौकरी देने के एवज में जमीन लेने के केस में आरोपी हैं और अब कोर्ट में पेश होंगे। दूसरी ओर, म...