कटिहार, अगस्त 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन योजना एवं शिक्षा ऋण योजना के तहत बकाया ऋण वसूली के लिए 25 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प समाहरणालय स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के प्रथम तल पर लगेगा। प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट माईनोरिटीज फाइनेंशियल कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना के निर्देश पर आयोजित इस कैम्प में ऋणियों को समय पर अपनी किस्त जमा करने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय सीमा में बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित बकायेदारों पर बकाया राशि के साथ ब्याज एवं दंड ब्याज वसूला जाएगा। इतना ही नहीं, स्थिति गंभीर होने पर दीवानी एवं फौजदारी म...