पटना, अप्रैल 16 -- बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पोस्टरबाजी चरम पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर बुधवार को एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। इस पर लिखा है, '25 से 30, फिर से नीतीश'। यानी कि 2025 से 2030 तक बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार बनने का दावा किया गया है। जेडीयू ने इस पोस्टर से यह भी संदेश दिया है कि आगामी बिहार चुनाव में नीतीश ही एनडीए के सीएम कैंडिडेट होंगे और इसमें कोई दो राय नहीं है। बिहार में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, सियासी पारा गर्माता जा रहा है। बीजेपी समेत जेडीयू के अन्य सभी सहयोगी दल नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की बात पूर्व में कह चुके हैं। हालांकि, बीच-बीच में कुछ नेताओं की बयानबाजी से इस पर संशय उठ जाता...