किशनगंज, फरवरी 24 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज महाकाल सेवा समिति के द्वारा महाकाल धाम जोड़ा पहाड़ भूटान में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य तीन दिवसीय शिविर लगाया जाएगा।शिविर 25 ,26 व 27 फरवरी को लगाया जाएगा।तीन दिवसीय किशनगंज महाकाल सेवा समिति शिविर को सफल बनाये जाने को लेकर समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है। समिति के सचिव चंचल मुखर्जी व अध्यक्ष भजन पाल ने बताया कि शिविर के लिए एक जत्था 24 फरवरी को रवाना होगा।शिविर में जिले के लोग तीन दिनों श्रद्धालुओं की सेवा करते है।इस कमिटी में शामिल लोग अपने व्यस्तम समय से समय निकाल कर परिवार के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं। यह शिविर बिहार से लगने वाला एक मात्र शिविर है।श्रद्धालुओं के लिए विश्राम एवं भोजन के साथ साथ ठहरने व दवाईयों की भी व्यवस्था की गई है। शिविर मर मेडिकल कैम्प भी लगाया जाएगा।कमिटी के ...