आगरा, नवम्बर 17 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आवासीय संस्थानों की परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। आवासीय संस्थानों के छात्रों की परीक्षा 25 नवंबर से करायी जाएंगी। परीक्षा के लिए विवि की ओर से कार्यक्रम जारी कर दिया है। खंदारी परिसर स्थित कई विभागों की ओर से परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर विवि को भेज दिया गया है। वहीं विश्वविद्यालय की ओर से विभागों, संस्थानों की ओर से जारी कार्यक्रम पर मुहर लगाकर उसे लागू कर दिया गया है। ऐसे में नवंबर में कई संस्थानों की परीक्षा शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी बड़ी संख्या में आवासीय संस्थान परीक्षा को तैयार नहीं है। क्योंकि परीक्षा के लिए अभी तक निर्धारित पढ़ाई नहीं हो सकी है। ऐसे में वह संस्थान दिसंबर में परीक्षा कराने की तैयारी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...