देवघर, फरवरी 20 -- देवघर। शिवलोक परिसर के मैदान में 25 फरवरी से भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय अंतर्गत कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प)वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार देवघर द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर ने बताया कि गांधी शिल्प बाजार में देश के 8 राज्यों के 50 शिल्पकार भाग लेंगे। इसमें असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू कश्मीर, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली आदि राज्यों के हस्तशिल्पों के प्रोडक्ट का स्टॉल रहेगा। हस्तशिल्पिओं को नि:शुल्क स्टॉल प्रदान किया जाएगा। साथ भी टीए-डीए का भी प्रावधान होगा। 7 दिनों तक चलने वाले इस गांधी शिल्प बाजार में महाशिवरात्रि के मौके पर देवघर आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण होगा। इस प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र के ...