हरदोई, नवम्बर 15 -- अतरौली। बीवीएम इंटर कॉलेज भरावन के मैदान में आयोजित होने वाला आईजीसीएल तृतीय क्रिकेट टूर्नामेंट 25 नवंबर से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम के आयोजक एवं भाजपा नेता कर्नल आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ मिश्रिख सांसद अशोक रावत तथा एमएलसी अशोक अग्रवाल करेंगे। टूर्नामेंट समिति के सदस्य मिलन मिश्रा ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि हर वर्ष खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इतना बड़ा आयोजन किया जाता है। सदस्य विष्णु सिंह चौहान ने बताया कि टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा और इसमें लगभग 15 टीमों को प्रवेश मिलेगा। आयोजकों के अनुसार विजेता टीम को 51,000 रुपये, उपविजेता टीम को 21,000 रुपये, जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 5,100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजन में सचिन पाण्डेय, सुबोधक...