नई दिल्ली, जुलाई 2 -- जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना ने मंगलवार को अपनी बीमार पत्नी से पश्चिम दिल्ली के अस्पताल में मुलाकात की। दिल्ली पुलिस के 25 से अधिक कर्मियों और सशस्त्र गार्डों के कड़े सुरक्षा घेरे ने गैंगस्टर नीरज बवाना को मंगलवार को तिहाड़ जेल से शादीपुर स्थित आरएलकेसी अस्पताल और मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट पहुंचाया। एक दिन पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने उसे अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए छह घंटे की हिरासत में पैरोल दी थी। मिलने के बाद शाम चार बजे तिहाड़ जेल लौट आया। उसे पत्नी से मुलाकात के लिए एक दिन की कस्टडी पेरोल दी गई थी। वह कई सुरक्षा घेरे में अस्पताल पहुंचा और 15 से अधिक दिल्ली पुलिस के जवान उसकी सुरक्षा में तैनात थे। उसे अपनी पत्नी और एक डॉक्टर से मिलने की अनुमति दी गई थी। एक पुलिस सूत्र ने बताया, उसे एक वैन में अस्पताल लाया ...