आगरा, नवम्बर 13 -- विश्व मधुमेह के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को 25 से ज्यादा स्थानों पर डायबिटीज जागरुकता शिविर का आयोजन होगा। यहां मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी। अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि इन शिविर में जनसाधरण को मधुमेह के कारण, उसके निवारण, रोकथाम और संतुलित खानपान से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि इसका उद्देश्य हर नागरिक को मधुमेह के बारे में जागरूक बनना है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...