सराईकेला, सितम्बर 25 -- सरायकेला, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपना को साकार करने के लिए भाजपा द्वारा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लेकर 25 दिसंबर तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती तक पूरे तीन माह आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में होने वाले कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी से लेकर ग्रास रूट पर बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता भी इस कार्य में लगेंगे। कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने की। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसा...