अररिया, सितम्बर 2 -- एसआईआर को लेकर डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक दस्तावेज जमा नहीं करने के लिए एक मौका और अररिया, संवाददाता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में दावा आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि को सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने जिले के सभी मान्यता राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में अबतक ऑनलाइन प्राप्त प्रपत्रों, विशेष कैम्प में प्राप्त प्रपत्रों, दावा आपत्ति की अंतिम तिथि, निष्पादन की प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी दी की गई। बताया गया कि सोमवार तक दावा आपत्ति दाखिल किया जा सकता था। प्रारूप निर्वाचक सूची पर दावा आपत्ति देना हो तो सोमवार तक ही दाखिल किया किया जाना जरूरी है। ये भी बताया गया कि निर्धारित अवधि में किसी ...