मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- कांटी। हरिदासपुर पंचायत भवन के सभागार में रविवार को कार्यशाला हुई। इसमें जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिले के सभी मंडलों में हर घर पर भाजपा का झंडा लगाने के साथ पौधा लगाने का आह्वान किया। साथ ही भाजपा का हर घर संपर्क अभियान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के सफल संचालन पर चर्चा की गई। इस दौरान बूथ टोली एवं प्रभारी बनाया गया। कौशल दूबे, विधानसभा प्रभारी तेजनारायण शर्मा, केशव चौबे, जिला उपाध्यक्ष कुमारी ममता, याचना शाही, श्वेता कुमारी, कुमकुम झा, संजय ठाकुर, क्षत्रधारी शर्मा, सुशील राय, विधानसभा विस्तारक अभिषेक ठाकुर, प्रभाकर चौधरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...