मुजफ्फर नगर, मई 7 -- खतौली। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 25 साल से वांछित चल रहे चोरी के आरोपी को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी परवेज उर्फ जावेद पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला देवीदास है। आरोपी पर सन 2000 में चोरी का केस दर्ज हुआ था तभी से फरार चल रहा था। फरार चलने पर कोर्ट ने आरोपी का एनबीडब्ल्यू किया, जिस पर पुलिस ने उसको पकड़ लिया। इसके अलावा पुलिस ने सुमित पुत्र वीरेंद्र जोगी निवासी बुवाड़ा रोड को भी हिरासत में लिया है। पकड़ा गया आरोपी सुमित भी पिछले कई वर्षों से वांछित चल रहा था। पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...