भागलपुर, अगस्त 5 -- प्रखंड के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में शिक्षक कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य 25 वर्ष पूरा करने वाले शिक्षकों को सम्मनित करने की तैयारी को लेकर था। प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ष 2000 में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षक का सेवा 10 अगस्त को 25 वर्ष हो जाएगा। सिल्वर जुबली वर्ष पर सभी शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा। ये सभी शिक्षक वर्तमान में जगदीशपुर सहित विभिन्न प्रखंडों में मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...