बागपत, जुलाई 21 -- कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह शिविर लगते है। जिनमें कांवड़ियों के भोजन से लेकर आराम करने तक की सभी सुविधाएं मुहैया रहती है। एक दौर था जब कांवड़ शिविरों में कांवड़ियों को भोजन में पेठे की सब्जी और पूरी मिला करती थी। मीठे में लड्डू और हलवा। आराम करने के लिए जमीन पर चटाई बिछाई जाती थी, लेकिन समय के साथ इसमें बड़ा बदलाव हुआ। आज कांवड़ शिविरों में लजीज व्यंजनों के साथ फास्ट फूड और एनर्जी ड्रिंक तक मिल रही है। कांवड़ियां जमीन पर नहीं तख्त पर डाले गए गद्दों पर आराम कर रहे है। स्वास्थ्य सेवाएं भी शिविरों में मिल रही है, जिनमें हर मर्ज का उपचार हो रहा है। समय के साथ कांवड़ शिविरों की व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब बड़े-बड़े पांड़ालों में कांवड़ शिविर लगाए जा रहे है। जिनमें बड़े-बड़े कूलरों के साथ बिजली पंखे लगाए जा रहे है। ...