मेरठ, जुलाई 24 -- वर्ष 2000 के बाद से चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस देशभर के विश्वविद्यालयों को आठ कुलपति दे चुका है। बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विवि में कुलपति बने प्रो. एनसी लोहनी ऐसे आठवें प्रोफेसर हैं जो कुलपति बने हैं। अगले कुछ महीने में विवि कैंपस से एक और प्रोफेसर को भी कुलपति बनने का मौका मिलने की उम्मीद है। विवि कैंपस से अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ.अरुण कुमार सबसे पहले शिक्षक थे जो 2004 में गोरखुपर विवि के कुलपति बने थे। कुछ वर्ष पहले ही उनका निधन हो गया। इनके बाद टॉक्सिकोलॉजी के प्रोफेसर एसवीएस राणा झांसी विवि में कुलपति बने। कैंपस में ही अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे डॉ.एनके तनेजा सीसीएसयू में ही दो कार्यकाल तक कुलपति रहे। वे पहले ऐसे कुलपति रहे जो कैंपस से पढ़े, यहीं प्रोफेसर बने और फिर लगातार दो कार्यकाल तक कुलपति रहे। कैंपस में राजनीति...