सहरसा, जून 30 -- सहरसा । जिले के 79 वे सिविल सर्जन डॉ कात्यायनी मिश्रा 30 जून को सेवानिवृत होने वाले हैं। कार्यालय सूत्रों के अनुसार आरडीडीएच ने पत्र जारी कर 80 वे सिविल सर्जन के रूप में डॉ रतन कुमार झा को वरीयता के कारण प्रभारी सीएस के रूप में प्रभार लेने का निर्देश दिया है। डॉ झा कितने दिन तक प्रभार में रहेंगे या विभाग के द्वारा किसी की स्थाई पदस्थापना होगी यह तो आने वाला समय ही बता सकता है लेकिन कार्यालय से लेकर अस्पतालों के गलियारों में एक बात की चर्चा होती रही कि विभाग द्वारा बीते दो दशक से जो असैनिक शल्य चिकित्सक सह सिविल सर्जन की पदस्थापना की जाती है उसमें आधे दर्जन के करीब ही अधिकारी एक साल से ज्यादा समय तक अपना कार्यकाल पूरा किया। अन्यथा महीनों में ही कार्यकाल सिमट कर रह गया। कर्मियों ने दबी जुबान से कहा कि जब तक अधिकारी अपने कार...