गिरडीह, नवम्बर 30 -- गिरिडीह। झारखंड निर्माण को पूरे 25 साल हो गए हैं। इस पर पूरे प्रदेश में जश्न मनाया गया, लेकिन गिरिडीह शहर, इस 25वें साल के बाद भी एक अदद पार्किंग स्थल को तरस रहा है। या कहें इन 25 सालों में गिरिडीह नगर निगम, शहर में एक भी पार्किंग स्थल तक नहीं बना पाया है। इस पर नगर निगम की सारी कोशिशें भी शून्य रही है। स्थायी पार्किंग के नहीं होने से लोग सड़क पर अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं। झंडा मैदान और उसके बगल में वाहनों को लगाया जाता है। इससे जाम की स्थिति रोज बनती है। सड़कों पर वाहन खड़ा करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं: राज्य अलग होने के बाद शहर के गली-मोहल्ले में सड़कें और नालियों का जाल तो बिछा है, लेकिन आजतक एक भी पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं हुआ है। हालांकि नगर विकास व आवास मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के जूझारु को...