चम्पावत, नवम्बर 12 -- यूकेडी के संस्थापक सदस्य और पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी ने कहा कि 25 साल बाद भी उत्तराखंड का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है। यहां हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने भविष्य की रणनीति को लेकर मंथन किया। लोहाघाट मीना बाजार स्थिति यूकेडी कार्यालय में बुधवार को पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। पूर्व विधायक ने कहा कि इस बार प्रदेश में रजत जयंती समारोह मनाया गया। उन्होंने कहा कि इन 25 वर्ष में उत्तराखंड का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है। उन्होंने अब तक की सभी सरकारों पर प्रदेश के विकास करने में नाकाम होने का आरोप लगाया। कहा कि अभी भी पलायन, बेरोजगारी और पर्यावरण संरक्षण जैसी स्थानीय समस्याएं जस की तस हैं। पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाएं आज भी ...