सहारनपुर, नवम्बर 20 -- देवबंद फल मंडी यूनियन की प्रधानी को हुए संघर्ष पूर्ण चुनाव में 25 साल मंडी प्रदधान के पद पर काबिज सलमान फारुकी दो मतो से हार का सामना करना पड़ा। अदनान कुरैशी ने 17 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की। 25 वर्षो से निर्विरोध फल मंडी प्रधान के पद पर काबिज सलमान फारुकी को गुरुवार को हुए चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में सभी 32 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सलमान फारुकी को 15 और विजय उम्मीदवार अदनान कुरैशी को 17 मत प्राप्त हुए। नवनिर्वाचित फल मंडी के प्रधान का पूर्व सभासद तौफिक जग्गी, इफ्तिखार उर्फ शन्नू, आफताब कुरैशी, मुफ्ती नाजिम, अनस मलिक और फरमान कुरैशी सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...