नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- बॉलीवुड की हिट फिल्म 'कोई मिल गया' में राज सक्सेना का किरदार निभाने वाले रजत बेदी एक समय विलेन की दुनिया में सबसे दमदार चेहरों में गिने जाते थे। लेकिन एक फिल्म की वजह से उनका करियर थम गया और वे इंडस्ट्री छोड़कर विदेश चले गए। अब 25 साल बाद रजत बेदी एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनकी जिंदगी और मौजूदा हालात के बारे में।फिल्मी परिवार से ताल्लुक 23 अक्टूबर 1970 को मुंबई में जन्मे रजत बेदी का बैकग्राउंड पूरी तरह फिल्मी है। उनके पिता नरेंद्र बेदी हिट फिल्ममेकर थे, जिन्होंने 'जवानी दीवानी', 'खोटे सिक्के' और 'अदालत' जैसी फिल्में बनाईं। वहीं, उनके दादा राजिंदर सिंह बेदी हिंदी-उर्दू साहित्य के दिग्गज लेखक थे।करियर की उड़ान 90 के दशक में मॉडलिंग से एक्टिंग में कदम रखने वाले रजत बेदी ने जल्दी ही विलेन के रूप मे...