मथुरा, जुलाई 25 -- शादी के लिए लड़कियां लाते हैं 25 साल की। तब तक लड़कियां चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का यह बयान उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है। उनके इस बयान के खिलाफ सोशल मीडिया पर पहले से ही महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा था। अब मथुरा में बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की बैठक बुलाकर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। इसके साथ ही शनिवार को मुकदमा दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थना-पत्र भी दाखिल किया जाएगा। इसके बाद कथावाचक का पुतला दहन किया जाएगा। मुकदमे की पैरवी बार अध्यक्ष और सचिव द्वारा की जाएगी। अधिवक्ताओं का शिकायती पत्र मिलते ही एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच का आदेश भी दे दिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा व सचिव शिव कुमार लवानिया ने बताया कि वृंदावन स्थित गौर...