देहरादून, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड की रजत जयंती पर कांग्रेसियों ने कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रदेश सरकार से शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने की मांग की। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज ग्रीष्मकालीन राजधानी से विकास कार्य ठप है। गैरसैंण को गैर कर उपेक्षा की जा रही है। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार तेजी से बढ़ते पलायन पर रोक नहीं लगा पाई। सरकार को संकल्पबद्ध होकर शहीदों की भावनाओं के अनुरूप राज्य को बनाना चाहिए। 25 सालों में राज्य को जिस तेजी से प्रगति करनी थी वो नहीं हो पाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि 25 वर्ष बाद भी शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया। क्योंकि सरकार इस ओर ठोस पहल नहीं कर पाई।...