साहिबगंज, नवम्बर 15 -- साहिबगंज। 25 सालों में यहां के सदर अस्पताल में कई सुविधाओं का इजाफा हुआ है। सदर अस्पताल को 2023 में पूरे राज्य में मुख्यमंत्री कायाकल्प अवार्ड के लिए प्रथम स्थान मिल चुका है। यहां जल्द 200 बेड का नया सदर अस्पताल भवन निर्माण प्रस्तावित है। उससे पहले 2004 में यहां वर्तमान सदर अस्पताल भवन का उद्घाटन हुआ था। बीते दो सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सदर अस्पताल में कई काम हुए। डीएमएफटी मद से एक दर्जन डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। जल्द सीटी स्कैन मशीन का अधिष्ठापन होगा। पेइंग वार्ड अस्पताल की सबसे बड़ी उपलब्धि है। अस्पताल में भर्ती मरीज निर्धारित शुल्क अदा कर पेइंद वार्ड का उपयोग कर सकता है। सदर अस्पताल में हुए प्रमुख काम: लैब: एसएनसीयू, डिस्ट्रीक अर्ली इंटीवेशन केयर सेंटर, राज्य का दूसरा क्यूपीसीआर लैब खुला है। एसएनसीयू:...