रांची, मार्च 17 -- झारखंड गठन के बाद पहली बार राज्य सरकार अंतर्राज्यीय जलमार्ग प्राधिकरण बोर्ड और पथ परिवहन निगम का स्थापना करने जा रही है। राज्य में पर्यटन और परिवहन के नए रूप को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग ने यह तैयारी की है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजटीय प्रावधान में उक्त दोनों योजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परिवहन विभाग का राज्य के विभिन्न जलमार्ग (वाटरबोडिज) को परिवहन, पर्यटन अथवा किसी अन्य प्रयोजन के लिए विकसित करने के उद्देश्य से झारखंड अंतर्राज्यीय जलमार्ग प्राधिकरण बोर्ड की स्थापना का प्रस्ताव है। वर्तमान में एक मात्र साहिबगंज जिले की गंगा नदी पर जलमार्ग होने से लोगों को व्यापार करने, आवागमन एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। सरकार का लक्ष्य अन्य जलमार्ग को तलाशना है। इसके लिए प्राधिकरण बोर्ड ए...