जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को उद्योगों और संस्थानों की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से उपायुक्त अनन्य मित्तल की पहल पर प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत जिले के 25 स्कूलों के छात्र 8 मई को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे। इसे लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में संबंधित कंपनियों व संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। प्रोजेक्ट अन्वेषण के पहले चरण में जिले के 15 स्कूलों के कक्षा 11वीं के छात्रों को शामिल किया गया था। वहीं, दूसरे चरण में बहरागोड़ा, बोड़ाम, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, गुड़ाबांदा, मुसाबनी, पटमदा, पोटका और जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के कुल 25 स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण का अवसर दिया जाएगा। भ्रमण के दौरा...