मुरादाबाद, मार्च 6 -- नगर मेला कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि होली पर निकाले जाने वाले परंपरागत जुलूसों की जिम्मेदारी 25 सदस्य कमेटी की रहेगी। कमेटी के अध्यक्ष ही जुलूस की देखरेख करेंगे। व्यापार मंडल व नगर मेला कमेटी के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि होली पर 3 जुलूस निकाले जाएंगे। पहले जुलूस एकादशी का 10 मार्च को, दूसरा जुलूस गुलाल का 13 मार्च को निकाला जाएगा। तीसरा जुलूस रंग का 14 मार्च को निकाला जाएगा। तीनों जुलूस को लेकर 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष बिलारी के शांतिपूरम् निवासी रामनिवास शर्मा है। बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक होली के सभी जुलूस आदि की जिम्मेदारी कमेटी की रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...