कोडरमा, जून 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) व समर्पण के संयुक्त तत्वावधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 25 कृषकों की एक टीम पांच दिवसीय अंतरराज्यीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए नवादा जिला रवाना हुई। इस भ्रमण यात्रा को आत्मा के उप निदेशक प्रमोद कुमार च समर्पण संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक रविशंकर कुमार वर्णवाल ने सभी किसानों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह भ्रमण कार्यक्रम किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे उन्हें अन्य राज्यों की आधुनिक कृषि तकनीकों, नवाचारों तथा सफल कृषि मॉडलों को समझने और अपनाने का अवसर मिलेगा। आत्मा के उप निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि यह यात्रा किसानों के ज्ञानवर्धन, दृष्टिकोण विस्तार और ...