बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 6, चौसा, एक संवाददाता। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रखण्ड संसाधन केन्द्र द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीडीओ अशोक कुमार और बीईओ ने पूर्व राष्ट्रपति स्व. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद द्वीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत प्रधान शिक्षक और सहायक शिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शॉल, कलम और डायरी देकर सम्मानित किया गया। बीईओ ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कुल 25 शिक्षकों का चयन कर प्रशस्ति पत्र देकर...