गोड्डा, नवम्बर 14 -- सुन्दरपहाड़ी। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 25 वें झारखंड दिवस सिल्वर जुबली के अवसर पर सुन्दरपहाड़ी स्थित जेयबजल क्रीड़ा मैदान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बीडीओ मोनिका बास्की एवं सीओ प्रकाश बेसरा का नेतृत्व में गुरुवार को किया गया।जिसमें प्रखंड से 8 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अंत में सुन्दरपहाड़ी और धमनी बजार टीम का मुकाबला बराबर में रहने के कारण प्लेंटी सूट में सुन्दरपहाड़ी की टीम एक गोल से विजय हुई जबकि तीसरा स्थान मिलन टीम सुन्दरपहाड़ी और चतुर्थ स्थान गड़ियाल (सिंदरी) टीम ने पाया।वहीं विजेता टीम एवं उप विजेता तथा तृतीय वो चतुर्थ विजेता टीम के कप्तान को जर्सी देकर सम्मानित बीडीओ मोनिका बास्की, सीओ प्रकाश बेसरा,स्थानीय मुखिया राजेंद्र सोरेन,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बिनोद मुर्मू के द्वारा किया...