मिर्जापुर, फरवरी 24 -- मिर्जापुर। विंध्याचल स्थित वृद्ध आश्रम के 25 वृद्धजनों की आंख के मोतियाबिंद का आपरेशन कराया गया। अब वृद्धजनों की आंख से दिखाई देगा। इस आशय की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विंध्याचल स्थित वृद्धाश्रम में 106 वृद्ध है। सभी वृद्धजनों की आंख का परीक्षण कराया गया। इस दौरान 25 वृद्धजनों की आंख में मोतियाबिंद के लक्षण मिलने पर मण्डलीय अस्पताल में सभी की आंख का आपरेशन कराके लेंस प्रत्यारोपित कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...