देवघर, नवम्बर 20 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। हैदराबाद में आयोजित 25 वीं पारा स्विमिंग चैंपियनशिप 2025- 26 में मधुपुर प्रखंड अंतर्गत सिकटिया पंचायत के दुलमपुर गांव निवासी आदिवासी दिव्यांग खिलाड़ी हरिलाल टुडू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड राज्य का नाम देश स्तर पर रोशन किया है। हरिलाल ने 50 मीटर मेंस बैक स्ट्रोक स्पर्धा में 00.46.06 सेकंड के उत्कृष्ट समय के साथ सभी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसके साथ ही ब्रेस्ट स्टोक 50 मीटर 48 सेकंड में पूरा कर दूसरा स्वर्ण पदक जीता। उनके इस प्रदर्शन ने झारखंड की पैरा स्पोर्ट्स प्रतिभा को राष्ट्रीय पोर्टल पर मजबूती से स्थापित कर दिया है। इसके अलावा हरिलाल टुडू ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में भी बेहतरीन तैराकी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 00.37.00 सेकंड समय दर्ज कर कास्य पदक जीता। इस स्पर...