एटा, जून 3 -- पिछले वर्ष लगे पौधे को सहजकर नहीं रख सके। इस बार इस मानसून में जिले में विभिन्न नस्लों और प्रजातियों के 26 लाख से अधिक पौधे रोपे जाने का फरमान जारी कर दिया। बड़ी संख्या में इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए शासन ने वन विभाग समेत 25 अन्य विभागों को अलग-अलग लक्ष्य दिए हैं। निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने वाले विभागों को प्रशासनिक स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि शासनादेश के अनुसार इस बार मानसून के दिनों में जिले में कुल 26.062 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इस लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेदारी वन विभाग समेत जिले के अन्य 25 विभागों को दी गई है कि वह जनसहयोग से पौधे लगाएं। उन्होंने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग को सबसे अधिक 12.69 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके बाद वन विभाग ...