जमुई, नवम्बर 11 -- बरहट । निज संवाददाता जमुई विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 220 प्राथमिक विद्यालय चोरमारा गांव में मंगलवार को लोकतंत्र की ऐसी गूंज सुनाई दी जो बदलाव और नई शुरुआत की कहानी कह रही थी। यहां 1011 मतदाताओं में 417 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । कभी नक्सली आतंक के साए में रहने वाला यह इलाका लोकतंत्र के इस पर्व में नहाया दिखा। ढ़ाई दशक बाद यहां मतदान हुआ और खास बात यह रही कि पूर्व दुर्दांत नक्सलियों के परिजन पत्नी, बेटा और बहू भी मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कभी जिस विद्यालय भवन को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया था, उसी स्कूल में उनके परिजनों ने पहले दिन सजाया तथा मंगलवार को वोट डालकर नई सोच, आत्मसमर्पण और बदलाव की मिसाल पेश की। महापर्व को लेकर गांव की गलियों में उत्साह का माहौल था...