रुद्रप्रयाग, नवम्बर 14 -- तल्लानागपुर स्थित श्री तुंगेश्वर मंदिर फलासी स्थित मां चंडिका की देवरा यात्रा आगामी 23 नवम्बर से शुरू होगी। 25 सालों बाद मां चंडिका देवरा यात्रा पर निकलकर अपनी धियाणियों को दर्शन देते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछेगी। मां चंडिका की देवरा यात्रा को लेकर पंचकोटी के 16 गांवों में भारी उत्साह का माहौल बना है। अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत फलासी स्थित मां चंडिका देवी की देवरा यात्रा को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर है। आगामी 23 नवम्बर से शुरू हो रही देवरा को लेकर बीते तीन सप्ताह से ऐरवालों (देव नृतक) को देवरा यात्रा में आयोजित होने वाले क्रियाकलापों को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो देवरा यात्रा शुरू होने जारी रहेगा। ऐरवालों के दल में आठ लोगों को शामिल किया गया है जो मां चंडिका के साथ विभिन्न गांवों तक भ्रमण कर...