हरदोई, नवम्बर 10 -- यूपी एसआईआर- - नवविवाहिताएं मायके से मंगवा रहीं 2002 की मतदाता सूची हरदोई, संवाददाता। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन ने गति पकड़ ली है। बीएलओ ने अधिकांश मतदाताओं को सत्यापन फार्म दे दिए हैं। आसानी से होने वाले मतदाता सत्यापन ने उन महिलाओं के लिए समस्या खड़ी कर दी है जो अपने ससुराल में हैं। खास कर उन महिलाओं के लिए जिनका विवाह 2003 अथवा उसके बाद हुआ है। ऐसी महिलाओं को अपने आप को वैध मतदाता साबित करने के लिए अपने मायके से मतदाता सूची मंगवानी पड़ रही है। शादी के बाद जयपुर में सेटल हो चुकी शिखा सिंह के पापा उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में पुलिस इंस्पेक्टर हैं। एसआईआर शुरू होने के बाद उनकी बेटी का फोन उनके पास आता है। उसे 2002 की मतदाता सूची चाहिए जिसमें उसका अथवा उसके पापा का नाम दर्ज ह...