गिरडीह, नवम्बर 23 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत के महेशमुंडा गांव स्थित निर्मला बालिका उच्च विद्यालय महेशमुंडा की सिस्टर मारिया गोरैती और सिस्टर निरोला के कार्यकाल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को विद्यालय परिसर में फादर मशीचरण और फादर डानियल की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मौके पर फादर ने कहा कि इस वर्ष हमारी प्रिय सिस्टर अपने समर्पण, त्याग और विश्वास की 25वीं वर्षगांठ मना रही है। यह अवसर केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रभु द्वारा चुने गए एक जीवन की गवाही है, जिसने वर्षों तक अनगिनत लोगों को प्रेरित व मजबूत किया है। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोहा। मौके पर काफी संख्या में फादर, सिस्टर, मसीही समुदाय के ख्रीस्त विश्वासी, ...