लखीसराय, सितम्बर 27 -- बड़हिया,निज प्रतिनिधि। मूर्ति पूजक सनातन समाज के अंदर देवी के हरेक प्रतिमाओं में मां और भक्ति में भाव को प्रधानता प्राप्त है। कहा गया है कि भगवान भाव के ही भूखे होते हैं। भाव के आभाव में पूजा और उपवास को निर्रथक बताये गए हैं। भाव प्रधान पूजा के इस कड़ी में एक स्थान है बड़हिया का तिलक मैदान। नगर के बीचोबीच स्थित इस स्थान पर न सिर्फ सैकड़ो वर्ष से मां दुर्गा की अलग अलग तीन प्रतिमाएं स्थापित की जाती है। बल्कि मां बड़ी दुर्गा के नाम से एक छायाचित्र भी स्थापित किया जाता है। जिसकी स्थापना बीते 25 वर्षों से अनवरत जारी है। जो स्थानीय निवासी विपिन कुमार सिंह के आवास पर उन्हीं के पुत्र शुभम कुमार के द्वारा प्रतिवर्ष स्थापित किये जाते हैं। अपने बाल्यकाल से ही कागजों पर जीवंत पेंटिंग के माध्यम से मां दुर्गा को आकार देने वाले शुभम कु...