हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि हमारे पुरखों, माताओं, बहनों और युवाओं के अथक संघर्ष, बलिदान और संकल्प से 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड का सपना साकार हुआ। यह राज्य केवल भौगोलिक इकाई नहीं, बल्कि आस्था, साहस और संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। राज्य के 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा में धामी सरकार का अभूतपूर्व योगदान है। भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की इन 25 वर्षों में उत्तराखंड ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, ऊर्जा, सड़क, उद्योग, खेल और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। आज हमारे गांवों से लेकर शहरों तक विकास की गूंज सुनाई देती है। यह हमारे मेहनतकश किसानों, सैनिकों, शिक्षकों, युवाओं और मातृशक्ति के योगदान से संभव हुआ हैं। भगत ने कहा कि उत्तराखंड की सरकारों ने राज्य ...