एटा, अप्रैल 22 -- मेडिकल कालेज पैथोलॉजी में कराई मलेरिया की जांच में 25 वर्षीय महिला पॉजिटिव निकली है। मलेरिया पॉजिटिव महिला को चिकित्सक ने वार्ड में भर्ती कराया। मंगलवार को मेडिसिन ओपीडी में सर्वाधिक 250 मरीज बुखार के पहुंचे। बालरोग ओपीडी में उल्टी-दस्त से बीमार बच्चों की संख्या अधिक रही। मेडिसिन ओपीडी में मौजूद डा. प्रशांत और डा. सृष्टि अवतार ने बताया कि मंगलवार को मेडिसिन ओपीडी में आई 25 वर्षीय महिला आसपुर निवासी नगीना पत्नी आमिर की मलेरिया की जांच कराई। जांच में महिला मलेरिया पॉजिटिव निकली है। इस पर उसको वार्ड में भर्ती कर इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू, मलेरिया की लगातार जांच कराई जा रही है। पहली महिला मलेरिया पॉजिटिव निकली है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में सर्वाधिक बुखार रोगी आ रहे हैं। मंगलवार को बुखार रोगियों की ओपीडी में स...