चमोली, अगस्त 14 -- महज 25 वर्ष की उम्र में गैरसैंण क्षेत्र प्रमुख बनी दुर्गा रावत कंडारी खोड़ क्षेत्र पंचायत सीट से जीत कर आयी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा केबीएस मेमोरियल सदन मेहलचौंरी, माध्यमिक शिक्षा जीआईसी लाटूगैर तथा बीए राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण से किया है। दुर्गा रावत के पति नरेन्द्र सिंह रावत गैरसैंण में रेस्टोरेंट चलाते है, दुर्गा रावत का पहले कोई राजनैतिक इतिहास नही है अलबत्ता उन्हें यहां तक पहुंचने में उनके ज्येठ महावीर रावत जो वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा चमोली के अध्यक्ष व पूर्व में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष का महत्व पूर्ण साथ मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...